रामपुर डीसीडीएफ ने अपनी संपत्ति से अवैध कब्जा हटवाया:कोर्ट के आदेश पर 2 फ्लैट, 2 दुकानें खाली; 65 साल पुरानी दुकान से बेदखल
रामपुर में जिला सहकारी विकास संघ (डीसीडीएफ) ने अपनी संपत्ति पर से अवैध कब्जा हटवाया है। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में 2 फ्लैट और 2 दुकानें खाली कराई गईं। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। डीसीडीएफ की यह संपत्ति राष्ट्रीय राजमार्ग 24 किनारे थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित है, जिसमें कई दुकानें और फ्लैट बने हुए हैं। संघ ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया था, जिसमें न्यायालय ने डीसीडीएफ के पक्ष में संपत्ति खाली कराने का आदेश दिया था। इस अभियान के दौरान एआर कोऑपरेटिव गणेश गुप्ता, नायब तहसीलदार, डीसीडीएस अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सचिव, एडीओ कोऑपरेटिव, एडीसीओ कोऑपरेटिव, लेखपाल और थाना सिविल लाइंस पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। उर्मिला वर्मा और रियाजुद्दीन की दुकानें, तथा रमेश चंद्र दीक्षित व सरोज सक्सेना के फ्लैट खाली कराकर संघ द्वारा सील कर दिए गए। एक दुकानदार ने बताया कि उन्हें कोई पूर्व सूचना या नोटिस नहीं दिया गया था, जबकि न्यायालय में सुनवाई जारी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी 65 साल पुरानी दुकान का ताला तोड़कर सामान बाहर रख दिया गया, जिससे तीन भाइयों का रोजगार छिन गया है। डीसीडीएफ अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने जानकारी दी कि न्यायालय के आदेश पर अब तक कुल 9 दुकानें और 2 फ्लैट खाली कराए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध कब्जे हटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sS6gANh
Leave a Reply