रामगंगा में कटान से किसानों की जमीन पर मंडराया खतरा:अमृतपुर के विचपुरिया में 40 बीघा जमीन बही, पारकोपाइन की मांग

अमृतपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ का पानी कम हो रहा है गंगा और राम गंगा दोनों नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया है। लेकिन रामगंगा का जलस्तर कम होते ही कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर कटान तेज हो गया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम कड़क्का इमादपुर के मजरा बिचपुरिया में कई बीघा जमीन काटने की बात सामने आई है। यह क्षेत्र रामगंगा की बाढ़ से प्रभावित रहता है। गांव में कई किसानों की जमीन रामगंगा नदी के कटान चलते पानी में समा गई है।किसान नेता भाकियू अखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर गए थे। रामगंगा ने आधा दर्जन किसानों की करीब 30 से 40 बीघा जमीन का कटान कर दिया है। पानी जैसे जैसे कम हो रहा है, रामगंगा का कटान तेज हो रहा है। इससे ग्रामीणों को काफी समस्या हो रही है,उनकी आजीविका पर बड़ा संकट बन रहा है। उन्होंने मांग की प्रशासन ग्रामीणों की जमीन बचाने के लिए पार्क ओपन बनवाई और कटान क्षेत्र में पत्थर डलवाए जिससे की रामगंगा का कटान रुक सके। वहीं प्रकरण पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर से सीयूजी नंबर पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर