राज्य कर SIB ने औद्योगिक क्षेत्र में मारा छापा:हरदोई में पान मसाला फैक्टरी समेत दो प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई
राज्य कर की विशेष जांच अनुसंधान (SIB) लखनऊ यूनिट ए की टीम ने हरदोई के औद्योगिक क्षेत्र में दो प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई पान मसाला बनाने वाली एक फैक्टरी समेत एक ही मालिक के दो परिसरों पर की गई। लखनऊ से आई टीम ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी। स्थानीय अधिकारियों ने भी इस संबंध में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। राज्य कर के संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार सिंह, सहायक आयुक्त विशाल सिंह और उपायुक्त घनश्याम मदेशिया सहित दो राज्य कर अधिकारी इस टीम में शामिल थे। स्थानीय अधिकारियों में खंड चार के उपायुक्त अमित कुमार भी कार्रवाई का हिस्सा थे। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई जीएसटी की दर में बदलाव के बाद स्टॉक की जांच और कर चोरी के मामलों की पड़ताल के लिए की गई है। पान मसाला बनाने की सामग्री और तैयार पान मसाले पर जीएसटी दर 28% से बढ़कर 40% हो गई है। बार-बार एक ही प्रतिष्ठान पर छापे मारे जाने और फिर कोई खास कार्रवाई न होने को लेकर व्यापारियों में अंदरखाने आक्रोश पनप रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uHELaNI
Leave a Reply