राज्यपाल के काफिले के लिए रोका ट्रैफिक:युवक बोला- 20 मिनट फंसी रही एंबुलेंस, बच्चे की मौत का दावा

बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे के दौरान बहेरी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया। इस दौरान एक एंबुलेंस भी फंस गई। बताया जा रहा है ट्रैफिक रुकने से एंबुलेंस करीब आधे घंटे तक फंसी रही। एक वीडियो भी सामने आया है, जो राज्यपाल के काफिले के दौरान का बताया जा रहा। हालांकि दैनिक भास्कर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वहां मौजूद एक युवक ने बनाया है। वीडियो में युवक खुद को मनजीत, जलालपुर बलिया का रहने वाला बता रहा है। वीडियो में युवक बोलता है- मैं बलिया की बहेरी रोड पर हूं। राज्यपाल आ रहे हैं, लेकिन पीछे एंबुलेंस करीब 20 मिनट से खड़ी है। इनका काफिला जरूरी है, लेकिन यहां आदमी और पेशेंट की जान जरूरी नहीं है। एंबुलेंस वाले भैया आधे घंटे से रुके हुए हैं, लेकिन किसी को परवाह नहीं। इसके बाद वीडियो में युवक एंबुलेंस चालक से पूछता है, भैया, आप कितनी देर से रुके हैं?” चालक के जवाब न देने पर वह बगल में बैठे युवक से पूछता है, भैया, आप इनके घर के हैं? इसी दौरान एंबुलेंस के अंदर से एक महिला की आवाज आती है कि जाम में फंसने की वजह से बच्चा एक्सपायर कर गया। वीडियो में एंबुलेंस के अंदर महिलाएं रोती-बिलखती दिखाई दे रही हैं। युवक यह कहते हुए नजर आता है, यहां पर ये लोग तड़प रहे हैं, रो रहे हैं, लेकिन किसी को निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही। राज्यपाल साहिब के काफिले के लिए पूरा रास्ता खाली है, लेकिन एंबुलेंस के लिए कोई रास्ता नहीं। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राज्यपाल के काफिले को निकलवाने में व्यस्त थे, जबकि एंबुलेंस लंबे समय तक जाम में फंसी रही।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aJz0mjH