राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज सहारनपुर में:मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी, स्टूडेंट्स को बांटेंगी डिग्रियां
सहारनपुर की मां शाकंभरी देवी यूनिवर्सिटी का आज तीसरा दीक्षांत समारोह है। 25,456 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी जाएंगी। इनमें 8,591 छात्र और 16,865 छात्राएं शामिल हैं। डिग्रियों को डिजी लॉकर में भी सुरक्षित रखा जाएगा। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। वह परिसर का निरीक्षण करेंगी, समीक्षा बैठक लेंगी और पौधारोपण भी करेंगी। कुलपति प्रो.विमला वाई ने बताया कि मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी में सत्र 2024-25 के दीक्षांत समारोह में कुल 90 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है। कुल 90 पदकों में 66 छात्राओं को और 24 छात्रों को स्वर्ण पदक मिला है। 80 छात्रों को दिए जायेंगे कुलपति स्वर्ण पदक यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, पाठ्य क्रमवार कुलपति स्वर्ण पदक 80 छात्रों को दिए जा रहे हैं, जिनमें 59 छात्राएं और 21 छात्र शामिल हैं। वहीं संकायवार कुलाधिपति स्वर्ण पदक 6 छात्रों को और प्रायोजित स्वर्ण पदक 4 छात्रों को मिल रहा है। इस बार भी पदक वितरण में छात्राओं ने बाजी मारी है। कुलपति स्वर्ण पदक पाने वालों में 73.75% छात्राएं रहीं जबकि छात्रों का 26.25% रहा। इसी तरह कुलाधिपति स्वर्ण पदक में 66.66% छात्राएं सफल रहीं। उपाधि प्राप्त करने वालों की संख्या भी बड़ी है। कुल 25,456 विद्यार्थियों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधि प्राप्त की है, जिनमें 16,865 छात्राएं और 8,591 छात्र हैं। कृषि, कला, वाणिज्य, शिक्षा, विधि और विज्ञान संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिया जा रहा है। इन्द्र भूषण कुमार (बीएससी कृषि ऑनर्स), 5शिखा (बीएफए), पलक गर्ग (बीकॉम), रितिका कांडपाल (बीपीएड), मौ. अराफात (मास्टर ऑफ लॉज) और विधि आहूजा (एमएससी गृह विज्ञान-फूड एंड न्यूट्रीशन) को कुलाधिपति स्वर्ण पदक मिला है। कुलपति स्वर्ण पदक के लिए 80 स्टूडेंट है। जिसमें 21 छात्र, 59 छात्राएं है। कुलाधिपति स्वर्ण पदक के लिए 6 स्टूडेंट है, जिसमें 2 छात्र, 4 छात्राएं है। जबकि प्रायोजित/स्मृति स्वर्ण पदक में 4 स्टूडेंट है। कुलाधिपति स्वर्ण पदक विजेता प्रायोजित/स्मृति स्वर्ण पदक विजेता यहां पढ़ें पूरा शेडयूल
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply