राजू पाल हत्याकांड के गवाह पर बम से हमला:पार्किंग के सामने खड़ी कार पर मारे दो बम, गाड़ी में न होने की वजह से बची जान
प्रयागराज में शुक्रवार रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब राजू पाल हत्याकांड के अहम गवाह गुड्डू पाल की गाड़ी पर बाइक सवार बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हरिहर तिराहे पर हुई इस वारदात ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। खाली प्लॉट में खड़ी थी गाड़ी गुड्डू पाल हरिहर तिराहे के पास ही रहते हैं। उनके पास एक खाली प्लॉट है, जहां वह अपनी लाल रंग की ब्रेजा गाड़ी पार्क करते हैं। शुक्रवार रात करीब 9 बजे वह गाड़ी खड़ी कर घर चले गए। धमाकों से दहला इलाका रात 9:03 पर बाइक सवार दो बदमाश आए और गाड़ी पर एक के बाद एक दो बम फेंक दिए। तेज धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाशों ने बम फेंकने के बाद एक फायर भी किया। गनीमत थी, बच गए गवाह धमाके की आवाज सुनकर जब गुड्डू पाल बाहर भागकर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी धुएं से घिरी हुई थी और बदमाश फरार हो रहे थे। गनीमत रही कि हमले के वक्त वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने किया घेराबंदी सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अफसरों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। सूत्रों के मुताबिक, फुटेज में दो बदमाश कैद भी हुए हैं। तीन संदिग्ध हिरासत में पीड़ित गुड्डू पाल ने पुलिस को तीन नाम बताए हैं। देर रात तक पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के वक्त वे अपने घर पर मौजूद थे। एडीसीपी का बयान एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने कहा, “पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3BJRz02
Leave a Reply