राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी के खिलाफ परिवाद दाखिल:एमएलसी अक्षय प्रताप पर की थी टिप्पणी, जिला पंचायत सदस्य ने कोर्ट में की शिकायत

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी के खिलाफ सीजेएम न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवाद पार्टी के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ‘गोपाल’ को लेकर सोशल मीडिया पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में दायर किया गया है। यह परिवाद कुंडा तहसील क्षेत्र के बछरौली निवासी पूर्व प्रमुख बबलू सिंह की पत्नी और जिला पंचायत सदस्य अरुणा सिंह ने दायर किया है। अधिवक्ता राज कुमार सिंह के माध्यम से दाखिल याचिका में भानवी कुमारी पर आरोप लगाए गए हैं। याचिका के अनुसार, 18 सितंबर 2025 को भानवी कुमारी ने सोशल मीडिया पर एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ अमर्यादित, तथ्यहीन और उनकी छवि धूमिल करने वाली पोस्ट की थी। अर्जी में कहा गया है कि यह बयानबाजी न केवल एक वरिष्ठ नेता की साख पर हमला है, बल्कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और रघुराज प्रताप सिंह के समर्थकों में भी गहरा आक्रोश है। अरुणा सिंह ने अपने परिवाद में यह भी उल्लेख किया है कि ऐसे बयान राजनीतिक माहौल को प्रभावित करने के साथ जनसत्ता दल की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचाते हैं। सीजेएम न्यायालय ने परिवाद स्वीकार कर लिया है और मामले में अगले बयान व सुनवाई के लिए 8 अक्टूबर की तारीख तय की है। इस प्रकरण से रघुराज प्रताप और भानवी कुमारी के बीच चल रहे विवाद को नया राजनीतिक मोड़ मिलने की संभावना है। पार्टी के कई नेताओं ने इसे अनुशासन और गरिमा से जुड़ा विषय बताते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/deNC6OY