राजभवन में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा:लखनऊ में बच्चों संग चलाया गया सफाई अभियान, खेल कॉम्पिटिशन का हुआ आयोजन
लखनऊ में चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में रविवार को विशेष सफाई अभियान और खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों, अध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय परिसर में चला विशेष सफाई अभियान राजभवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह से ही व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। विद्यालय परिसर, कक्षाओं और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की गई। कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकों ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता अपनाने का संकल्प दिलाया। खेल प्रतियोगिता से बढ़ाया उत्साह सफाई अभियान के बाद बच्चों में उत्साह बनाए रखने के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल के दौरान बच्चों में टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रतियोगिता में दिव्यांश ने प्रथम और प्रिंस यादव ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित भी किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी किया सहभाग इस अवसर पर विशेष सचिव, राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता समेत राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी, अध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण का संदेश दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cG7U2tD
Leave a Reply