राजपुर मंडी प्रांगण में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन
बलरामपुर | बलरामपुर जिले के राजपुर मंडी प्रांगण में आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो वे उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। यदि ऐसा संभव नहीं है तो न्यूनतम वेतनमान दिया जाए। साथ ही, उन्होंने मांग की कि मध्यप्रदेश और हरियाणा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी उन्हें मानदेय दिया जाए और प्रतिवर्ष मानदेय में वृद्धि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि लंबे समय से वे समाज के सबसे निचले स्तर पर बच्चों और महिलाओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसके बावजूद उन्हें उचित मान-सम्मान और आर्थिक सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल आश्वासन देती रही है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply