राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न:तीन दिवसीय आयोजन में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को सम्मान

बस्ती के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक उदयभान वर्मा, जिला समन्वयक वागीश पाठक और प्रधानाचार्य डॉ. अपर्णा भारद्वाज ने संयुक्त रूप से इसका समापन किया। इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने नवीन वैज्ञानिक प्रयोगों और मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती के बाबी कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनता इंटर कॉलेज बनकटी के अभिषेक कुमार द्वितीय और श्री महाजन हायर सेकेंडरी स्कूल बस्ती के सोनू गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। पांच सांत्वना पुरस्कारों में संयम, सर्वेश, ममता, अतुल अंसारी, प्रिंस, प्रभात, रुखसाना खातून और दिव्या शामिल थे। सीनियर वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज श्रृंगीनारी के आलोक पाठक ने प्रथम स्थान हासिल किया। अपरबल राव रामबख्श सिंह गंधारिया गजराज की हर्षिता एवं नेहा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि जीआरएस इंटर कॉलेज बस्ती के हिमांशु सोनी तृतीय रहे। विजयी प्रतिभागियों को जिला समन्वयक वागीश पाठक ने मेडल, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने इन छात्रों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी प्रोत्साहित किया। प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में डॉ. रंजन कुमार बसाक, डॉ. ऋचा शुक्ला, डॉ. आयुषी मिश्रा, डॉ. सूर्य प्रताप वर्मा, डॉ. प्रशांत सिंह और डॉ. विजय कुमार शुक्ला शामिल थे। प्रधानाचार्य डॉ. अपर्णा भारद्वाज ने सभी विजेताओं को बधाई दी और शिक्षकों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर जनपदीय नोडल श्रीमती नीलम गुप्ता, शिक्षिकाएं, सहायक लेखाकार संतोष पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद शोएब और अनुचर धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jYhaoZB