राकेश टिकैत ने मायावती पर साधा निशाना:कहा- सरकार से नहीं, विपक्ष से लड़ रही हैं

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के अध्यक्ष राकेश टिकैत का आज बहराइच में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वह पड़ोसी जनपद श्रावस्ती में आयोजित किसान पंचायत में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा। टिकैत ने कहा कि मायावती विपक्ष में होकर भी विपक्ष से ही लड़ रही हैं। उन्हें सरकार से मुकाबला करना चाहिए, न कि विपक्षी दलों से। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि यदि चुनाव बेईमानी से हुए तो बेईमानों और पूंजीपतियों की सरकार बनेगी। वहीं, अगर चुनाव ईमानदारी से हुए तो ईमानदारों की सरकार आएगी और मौजूदा सत्ताधारी दल को हार का सामना करना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ijrBebE