रांग साइड आ रहे बाइक सवारों ने युवक को रौंदा:बहन की गोदभराई के लिए माला खरीदने जा रहा था, तलाश में जुटी पुलिस
बहन की गोदभराई के लिए माला लेने जा रहे ममेरे भाई को रांग साइड से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ममेरे भाई की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर बाइक सवारों की तलाश में जुट गई। नरवल के शिमरवा गांव निवासी राजनारायण ने बताया कि परिवार में पत्नी सूरजकली और दो बेटे लक्ष्मण वर्मा और जनक है। जनक ने बताया कि शुक्रवार को उनकी ममेरी बहन सोनी की गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन था। शाम करीब 7 बजे गोद भराई के लिए माला लाने के लिए लक्ष्मण बाइक से पाली जा रहा था। वह कुछ दूर पहुंचा ही था, तभी रांग साइड आ रहे बाइक सवार दो लोगों ने लक्ष्मण को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची परिजनों को सूचना देकर घायल को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मण की मौत की जानकारी मिलते ही खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। जनक ने बताया कि जब वह मौका पर पहुंचा तो बाइक सवारों ने उसके साथ गाली गलौज व हाथापाई की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e2nO0Ni
Leave a Reply