योगी बोले- यूपी में कोई मारीच घुस नहीं पाएगा:एक घुसा था, गोली से शरीर छलनी हुआ तो चिल्ला रहा था-गलती हो गई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सख्त संदेश दिया है। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटरों के अंजाम का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा में सेंध लगाने वाले हर अपराधी का वही अंजाम होगा। मुख्यमंत्री शनिवार को लखनऊ में मिशन शक्ति के पांचवें चरण का शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा- आपने कल देखा होगा, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त एक अपराधी बाहर से आया था। वह संभवतः मारीच की तरह घुसा था लेकिन जब यहां की पुलिस की गोली ने उसके शरीर को छलनी किया तो वह चिल्ला रहा था कि- ” सर मैं गलती से उत्तर प्रदेश की सीमा में आ गया हूं, आगे से यह दुस्साहस नहीं करूंगा।” और यह हर उस अपराधी को करना पड़ेगा जो महिला सुरक्षा में सेंध लगाएगा। उनके सम्मान और उनके स्वावलंबन में उसमें बाधक बनेगा। उसके सामने संकट की यही चुनौती हमेशा खड़ी होगी। UP में घायल बदमाश बोला- बाबाजी की पुलिस के आगे कभी नहीं आएंगे दरअसल, बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले 2 और शूटरों को शुक्रवार को अरेस्ट किया गया था। बरेली पुलिस और SOG टीम ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा। इनके नाम राम निवास और अनिल हैं। मुठभेड़ में पुलिस ने राम निवास के पैर पर गोली मारी है। उसने कहा, आरोपी अब यूपी में नही आएंगे, बाबा की पुलिस के आगे नहीं आएंगे। राम निवास राजस्थान के ब्यावर जिले के जैतारण थाना क्षेत्र के बेडकला गांव का रहने वाला है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वहीं, अनिल हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। मुठभेड़ बरेली में थाना क्षेत्र के बिहारीपुर नदी पुल के पास हुई। पुलिस ने बताया, इन दोनों ने दिशा पाटनी के घर की रेकी थी। रामनिवास-अनिल कैसे हुआ एनकाउंटर SSP अनुराग आर्य ने बताया कि बरेली की SOG यूनिट लगातार इन्हें ट्रैक कर रही थी। शुक्रवार को जानकारी मिली कि रामनिवास अपने साथी अनिल के साथ नेपाल भागने की फिराक में है। जब पुलिस टीम ने बरेली के बिहारीपुर नदी पुल के पास घेराबंदी की, तो बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें रामनिवास के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 32 बोर की पिस्टल, 4 कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है। बाइक की जांच की जा रही है कि यह चोरी की है या नहीं। यूपी पुलिस को चैलेंज करने वाले गोदारा को एसटीएफ चीफ ने दिया जवाब 17 सितंबर को अरुण और रविंद्र के एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा नाम के फेसबुक अकाउंट से गुरुवार सुबह 10.22 बजे पोस्ट हुआ। इसमें लिखा- आज ये जो एनकाउंटर हुआ है, यह हमारे लिए जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। अरे कुछ तो शर्म करो। एक मुंह से तुम सनातन-सनातन चिल्लाते हो और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े, उसे मार दिया जाता है। यह इंसाफ नहीं है। ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे, ये सिर्फ अपनी रोटी सेंक रहे। यह एनकाउंटर नहीं, सनातन की हार हुई है। हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हम वह काम कर सकते हैं, जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते। इसमें जिसका भी हाथ है, वह चाहे कितना भी पैसे वाला हो या पावर वाला हो, वक्त लग सकता है। माफी नहीं है। गोदारा की इस धमकी के बाद STF चीफ ने मीडिया से बातचीत में बिना नाम लिए कहा कि कोई बदमाश यूपी शासन को चैलेंज करने की हिम्मत नहीं कर सकता। यूपी में कानून का राज है। जनता में डर पैदा करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply