यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन चुनाव संपन्न:कल होगी मतगणना, विरोध के बीच 41 में से पांच प्रत्याशियों ने वापस लिया था नामांकन
उत्तर प्रदेश मोटर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन (UPMTA) की 31 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति 2025-2028 के चुनाव के लिए रविवार को मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। कुल 690 मतदाताओं में से 544 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 41 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन इस चुनाव में 31 पदों के लिए कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के दौरान 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके चलते अब 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, चुनावी प्रक्रिया के दौरान एक गुट ने विरोध भी दर्ज कराया, जिसके चलते माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहा। हालांकि, प्रशासनिक सतर्कता और पुलिस की देखरेख में मतदान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कल होगी मतगणना चुनाव अधिकारी कैलाश नाथ शर्मा ने बताया कि मतगणना कल सोमवार, 22 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं और पुलिस-प्रशासन की देखरेख में निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित की जाएगी। मतगणना पूरी होने के बाद 31 सदस्यीय निर्वाचित कार्यकारिणी समिति द्वारा पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply