यूपी में सहायक अध्यापक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित:6 से 21 दिसंबर तक होंगी गणित, हिंदी समेत 6 विषयों की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष व महिला) प्रारंभिक परीक्षा 2025 का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में छह विषयों की परीक्षा तिथियों और समय का विवरण स्पष्ट किया गया है। शेष नौ विषयों की परीक्षा तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। टीजीटी गणित विषय की परीक्षा 6 दिसंबर 2025 को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित होगी। टीजीटी हिंदी विषय की परीक्षा उसी दिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। इसके अगले दिन 7 दिसंबर को टीजीटी विज्ञान विषय की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी। जबकि टीजीटी संस्कृत की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। टीजीटी गृह विज्ञान विषय की परीक्षा 21 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक होगी। उसी दिन टीजीटी वाणिज्य विषय की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रारंभिक स्तर की होगी, जिसमें सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे। यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय ने कहा कि परीक्षा का समय और तिथियां सुनिश्चित कर दी गई हैं। ताकि उम्मीदवार अपनी तैयारी के अनुसार योजना बना सकें। उन्होंने उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचें और आयोग की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक COVID-19 प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों का पालन किया जाएगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि शेष नौ विषयों की तिथियां और समय बाद में घोषित किए जाएंगेद्ध इसके लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक कर सकते हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर