यूपी में पर्यटकों को किफायती आवास की सुविधा:बेड एंड ब्रेकफास्ट और होम-स्टे नीति लागू, 6 कमरों तक की इकाइयां होंगी पात्र

उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटकों के लिए एक नई पहल की है। सरकार ने बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होम-स्टे नीति-2025 को लागू कर दिया है। यह नीति पर्यटकों को सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्ध कराएगी। नई नीति के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी आवासीय इकाइयां पर्यटन से जुड़ सकेंगी। इसमें 1 से 6 कमरों वाली इकाइयां पंजीकरण करा सकती हैं। प्रति इकाई में अधिकतम 12 बिस्तर की सीमा रखी गई है। पंजीकरण के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं। इनमें परिवार सहित निवास, सीसीटीवी कैमरे और फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य हैं। सरकार इन इकाइयों को कई सुविधाएं देगी। इनमें वित्तीय प्रोत्साहन, घरेलू दरों पर कर और नि:शुल्क प्रशिक्षण शामिल हैं। पंजीकरण के लिए www.up-tourismportal.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले से चल रही इकाइयों को पंजीकरण के लिए एक साल का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए ईमेल dtcbballiya@gmail.com या मोबाइल नंबर 9651563698 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर