यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:योगी ने पुलिस कमिश्नर को फटकारा, स्वामी प्रसाद बोले- मायावती ED से डरीं, करवाचौथ पर महिला ने बच्चे संग जहर खाया
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर सीएम योगी की पुलिस अफसरों के साथ हाईलेवल मीटिंग को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर स्वामी प्रसाद के मायावती पर दिए बयान से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- योगी ने वाराणसी- प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को फटकारा, कहा- बरेली SSP से सीखिए सीएम योगी ने वाराणसी और प्रयागराज पुलिस कमिश्नर को जमकर फटकार लगाई। बैठक में आला अधिकारियों के सामने योगी ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से कहा- जब तक लखनऊ से बताया नहीं जाता, तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती है। वहीं, प्रयागराज कमिश्नर जोगिंदर कुमार से कहा- बरेली के SSP से सीखिए। उपद्रवियों पर वैसा ही एक्शन लीजिए। पूरी खबर पढ़ें 2- मायावती रिकॉर्ड भीड़ देख खुश; बोलीं- विरोधियों की नींद उड़ी, बसपा सरकार बनेगी बसपा सुप्रीमो मायावती लखनऊ की अपनी रैली से काफी खुश हैं। शुक्रवार को उन्होंने X पर लिखा- कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उमड़ी भीड़ देख विरोधी पार्टियों की नींद उड़ गई। लखनऊ में गुरुवार को जो जनसैलाब उमड़ा, वह बीएसपी की ताकत है। बहुजन समाज की एकजुटता ने बता दिया कि यूपी में अब बहनजी की पांचवीं बार सरकार’ बनाने का संकल्प घर कर चुका है। पूरी खबर पढ़ें 3- स्वामी प्रसाद बोले- मायावती ED-CBI के आगे मजबूर, सपा ने आजम के लिए क्या किया? बसपा सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा मायावती ED-CBI के आगे मजबूर हैं। तभी बीजेपी की तारीफ कर रहीं। उन्हें अपने भतीजे पर भी भरोसा नहीं है। अखिलेश और आजम खान की मुलाकात पर उन्होंने कहा- जब आजम खान को राजनीतिक दुर्भावना से जेल भेजा गया, तो सपा ने भूलकर भी आवाज नहीं उठाई। अब आजम खान के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने से क्या फायदा? पूरी खबर पढ़ें 4- मुलायम की पुण्यतिथि पर अखिलेश का पूरा परिवार सैफई पहुंचा, टेंट पर चढ़े सपाई मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव समेत पूरा यादव कुनबा सैफई में था। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। मंच पर करीब 50 लोग बैठे थे। अखिलेश के बगल में राम गोपाल यादव और रामजी लाल सुमन दिखाई दिए। शिवपाल, सुमन के बगल में दिखाई दिए। वहीं, डिंपल, धर्मेंद्र के पास बैठीं। बड़ी संख्या में पहुंचे सपा समर्थक टेंट पर चढ़ गए। पूरी खबर पढ़ें 5- कांग्रेस ने 5 एमएलसी प्रत्याशी घोषित किए, अजय राय बोले- सभी 11 सीटों पर लड़ेंगे कांग्रेस ने यूपी में अगले साल होने वाले शिक्षक और स्नातक एमएलसी के 5 पदों पर अपने प्रत्याशी शुक्रवार को घोषित कर दिया। इससे पहले गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने पांच एमएलसी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पहले ही कह चुके हैं कि एमएलसी की 11 सीटों पर कांग्रेस अकेले लड़ेगी। सपा से गठबंधन विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए है। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- अनिरुद्धाचार्य बोले- लिव-इन में मत रहो, अब हाथ पकड़कर नहीं समझाऊंगा अयोध्या पहुंचे वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने कहा- मैं हमेशा कहता हूं, हमारा काम है लोगों को समझाना, जबरदस्ती करना नहीं। हमारा धर्म है कहना, बीड़ी मत पियो, सिगरेट मत पियो, शराब मत पियो, लिव-इन में मत रहो। हाथ पकड़कर कोई किसी को समझाने नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे रामलला अयोध्या में विराजे, उसी तरह मथुरा में कृष्णलला भी विराजेंगे। पूरी खबर पढ़ें 7- योगी बोले- रवि किशन विदेशी घड़ी पहनते हैं, मंत्री ने कहा- इनकी दुकान नाच रही गोरखपुर में CM योगी ने स्वदेशी मेले में रविकिशन की विदेशी घड़ी को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी बोलने से कुछ नहीं होगा। इसे अपनाना भी होगा। शुक्रवार को मेले का शुभारंभ करने के बाद सीएम ने रविकिशन को बुलाकर अपने बगल की कुर्सी पर बैठाया। रविकिशन के करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- सांसदजी ने करीब 50 लाख रुपए कीमत की घड़ी पहनी थी। पूरी खबर पढ़ें 8- करवाचौथ पर प्रेमानंदजी बोले- व्रत मौत नहीं रोक सकता, भगवान ने जो लिखा, वही होगा करवा चौथ व्रत को लेकर संत प्रेमानंद महाराज ने कहा, ये सब लोक परंपराएं हैं। छोटी-मोटी बाते हैं। कोई भी व्रत रखने से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु को नहीं रोका या टाला जा सकता। भगवान ने जो लिख दिया वो होना ही है। दरअसल, एक महिला ने एकांतिक वार्तालाप में संत प्रेमानंद जी से पूछा था- महिलाएं जो करवा चौथ का व्रत रखती हैं, क्या ऐसा करने से पति की आयु लंबी होती है? पूरी खबर पढ़ें 9- तौकीर रजा ने 28 साल पहले लिया लोन, बैंक ने घर पर लगाया वसूली का नोटिस बरेली हिंसा के आरोपी तौकीर रजा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। 5055 रुपए का लोन न चुकाने के मामले में उनके बरेली स्थित घर पर बैंक ने वसूली का नोटिस चिपकाया है। बदायूं जिला सहकारी बैंक ने गुरुवार को 15 दिनों में कर्ज चुकाने का अल्टीमेटम दे दिया है। बैंक अधिकारियों ने कहा- अगर 15 दिनों में कर्ज नहीं चुकाया तो उनकी जमीन को नीलाम कर उसी से पैसे वसूले जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें 10- एक साल बाद काशी आई सबसे लग्जरी ट्रेन, पहले से दोगुने विदेशी पर्यटक पहुंचे विश्वप्रसिद्ध लग्जरी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस आज दोपहर 1 बजे बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची। भारत की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाली काशी में ट्रेन के आगमन पर 62 विदेशी पर्यटकों का पारंपरिक भारतीय संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। यूके, यूएस, यूक्रेन, इटली, ताइवान और यूरोप के अन्य देशों से पहुंचे पर्यटकों का स्टेशन पर जमकर स्वागत हुआ। पूरी खबर पढ़ें 11- खोपड़ी का सूप पीने वाला राजा कोलंदर रिहा नहीं होगा, राज्यपाल ने रिहाई मंजूर की थी यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इंसानी खोपड़ी का सूप बनाकर पीने वाले राम निरंजन कोल उर्फ राजा कोलंदर की रिहाई मंजूर की है। मंजूरी मिलने के बाद शासन ने 4 सितंबर को रिहाई का आदेश भी जारी कर दिया, जिसमें उत्तर प्रदेश प्रिजनर्स रिलीज ऑन प्रोबेशन एक्ट, 1938 की धारा-2 और संबंधित नियमों का हवाला दिया गया। अब राजा कोलंदर की रिहाई अटक गई है। पूरी खबर पढ़ें 12- महोबा में करवाचौथ के दिन महिला ने 5 साल के बेटे संग खाया जहर, हालत गंभीर महोबा के एक गांव में करवाचौथ के दिन 26 वर्षीय महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार करवाचौथ पर्व को लेकर उत्साहित था। बता दें कि महिला और उसके मासूम पुत्र को गंभीर अवस्था में महोबा जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। 13- सेना की फर्जी ट्रेनिंग, बोला- जाओ नौकरी पक्की, महराजगंज में हुआ स्वागत महराजगंज में सेना में भर्ती के नाम पर एक छात्रा से 2.70 लाख रुपए की ठगी की गई। जालसाज ने छात्रा को भर्ती के नाम पर गोरखपुर बुलाया। वहां उसकी दौड़ कराई। हाइट नापने के बाद उसे पूरी ट्रेनिंग दी। शूटिंग कराने के बाद उसे सेना की पूरी वर्दी दे दी। इसके बाद कहा- अब आपकी नौकरी पक्की। छात्रा ने घर से मंगाकर पैसे दिए, फिर वर्दी पहनकर अपने गांव पहुंची। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- मेरठ में 8 करोड़ का भैंसा, नाम- विधायक, AC में रहता, काजू-बादाम खाता मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मेले में 8 करोड़ का भैंसा पहुंचा। नाम है- विधायक। ये मुर्रा नस्ल का है। इसे हरियाणा से लाया गया है। मेले में ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी इसी ने जीता। इसके मालिक पद्मश्री किसान नरेंद्र सिंह हैं। उन्होंने बताया- इसकी सीमन क्वालिटी खास है। एक डोज की कीमत 300 रुपए है। कल क्या रहेगा खास… 15- योगी भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ 11 अक्टूबर को भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो-2025 का उद्घाटन करेंगे। इस एक्सपो में 67 देशों के 442 इंपोर्टर्स शामिल होंगे। एक्सपो में 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uvrdCzS
Leave a Reply