यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:जेल से निकले इरफान सोलंकी, आजम बोले- रामपुर की जीत मेरी हार नहीं, कुचला हाथ लेकर सड़क पर तड़पता रहा
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर कानपुर से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी की रिहाई से जुड़ी है। दूसरी खबर मौसम को लेकर है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- बरेली बवाल के एक आरोपी का एनकाउंटर, तौकीर रजा का दामाद भी गिरफ्तार बरेली बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन का सख्त एक्शन जारी है। पुलिस ने मंगलवार को बवाल के एक आरोपी ताजीम का एनकाउंटर कर दिया। मुठभेड़ में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। इसके बाद ताजीम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, तौकीर रजा के दामाद मोहसिन रजा को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है। मोहसिन, तौकीर के बड़े भाई मन्नानी मियां का दामाद है। मन्नानी का दूसरा दामाद फरार है। पूरी खबर पढ़ें 2- मथुरा में कार डूबी, BJP विधायक के घर घुसा पानी, 35 शहरों में जोरदार बारिश यूपी में दशहरे से पहले एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में 10 दिनों बाद आंधी-बारिश का दौर शुरू हुआ है। कम से कम 35 जिले बारिश से तरबतर हो गए हैं। मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, गोंडा, मथुरा, हाथरस, बरेली, श्रावस्ती, इटावा और फर्रुखाबाद समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई। श्रावस्ती में बारिश से सड़कें तालाब बन गईं। पूरी खबर पढ़ें 3- आजम बोले- रामपुर की जीत मेरी हार मत समझना, वरना बात खराब हो जाएगी सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहा- रामपुर की जीत मेरी हार मत समझना, वरना बात खराब हो जाएगी। काफी पहले भी एक बार मेरी ख्वाहिश के खिलाफ फैसला हुआ था। मैंने विरोध नहीं किया था। लेकिन, साथ भी नहीं आया। क्या ये कम नहीं था कि मैंने विरोध नहीं किया। हमने विरोध नहीं किया, इसलिए वो जीत गईं। उसके बाद हराया भी उन्हीं को। पूरी खबर पढ़ें 4- इरफान सोलंकी 34 महीने बाद रिहा, जेल के बाहर पत्नी-बेटों को गले लगाया कानपुर से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद आज मंगलवार को जेल से बाहर आ गए। इरफान की विधायक पत्नी नसीम सोलंकी दोनों बेटों और सास खुर्शिदा बेगम के साथ उन्हें लेने के लिए महराजगंज जेल पहुंची थीं। जेल के बाहर इरफान के समर्थक मौजूद हैं। नसीम सोलंकी ने उन्हें भीड़ न लगाने को कहा। नसीम सुबह ही दोनों बेटों के साथ जेल पहुंची थीं। पूरी खबर पढ़ें 5- बहराइच में भेड़िए का हमला, पति-पत्नी को मार डाला, 3 की हालत गंभीर बहराइच में भेड़िए के हमले में पति-पत्नी की मौत हो गई। भेड़िया दोनों के शरीर का ऊपरी हिस्सा खा गया। घटना से गुस्साए गांववालों ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। एसडीओ की बोलेरो तोड़ डाली। घटना कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकली गांव की है। वहीं, दंपती की मौत से पहले भेड़िए ने तीन और लोगों पर हमला किया था, जिसमें तीनों बुरी तरह से घायल हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें… 6- प्रेमिका को लेकर कोर्ट पहुंचे हिस्ट्रीशीटर की हत्या, बुलंदशहर में शादी करने पहुंचा था बुलंदशहर में कोर्ट परिसर के बाहर दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर वह प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज करने कोर्ट आया था। कोर्ट मैरिज में लगने वाली फोटो खिंचवाने के लिए वह एक दुकान पर बैठा था। तभी एक बाइक से 2 युवक दुकान में आए। आते ही युवकों ने हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। पूरी खबर पढ़ें 7- बाप-दादा का नाम बदल डॉक्टर बने परिवार के 8 लोग, फ्रीडम फाइटर कोटे में घोटाला गोरखपुर के एक ही परिवार के 8 सदस्य पेशे से डॉक्टर हैं। सभी ने फ्रीडम फाइटर का आश्रित प्रमाणपत्र लगाकर MBBS में एडमिशन लिया। दरअसल, फ्रीडम फाइटर के असली, दत्तक बेटे-बेटी (गोद लिए) और उनके बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में 2% आरक्षण मिलता है। इसलिए लोग गोदनामा और फ्रीडम फाइटर के आश्रित होने का प्रमाण-पत्र बनवा लेते हैं। भास्कर ने इसका खुलासा किया। पूरी खबर पढ़ें 8- इमरान मसूद बोले- थाने में हनुमान चालीसा पढ़ो, मुस्लिम पोस्टर उठाए तो FIR सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद कहा- यूपी में कार्रवाई सलेक्टिव तरीके से हो रही है। थाने में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। भजन गाएंगे तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन सड़क पर मुसलमान कोई पोस्टर लेकर खड़ा हो जाएगा, तो तुरंत कार्रवाई हो जाएगी। मुसलमानों को यह समझना होगा कि सरकार को नफरत फैलाने का मौका न दें। एक पोस्टर लेकर कोई खड़ा है। इसमें क्या बुराई है। पूरी खबर पढ़ें 9- बांदा DIOS ने महिला टीचर से कहा- पैसे ले लो, मंत्री से शिकायत क्यों की? बांदा में DIOS पर महिला टीचर से ट्रांसफर कराने के लिए 1.10 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच चुका है। टीचर के पास डील का वीडियो है। इसके अलावा, ट्रांसफर न होने पर DIOS के धमकाने का ऑडियो भी है। महिला टीचर के मुताबिक, पैसे देने के बाद DIOS ने ट्रांसफर लेटर तो दे दिया, लेकिन रिलीविंग लेटर देने में आनाकानी करने लगे। पूरी खबर पढ़ें 10- आगरा में रामजीलाल सुमन से धक्का-मुक्की, घर के बाहर पुलिस से झड़प आगरा से सपा के प्रतिनिधिमंडल के गिजौली गांव जाने से पहले पुलिस ने सख्ती कर दी। मंगलवार सुबह सपा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही करीब 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर समर्थकों को रोक दिया। जैसे ही रामजी लाल सुमन घर से बाहर निकले उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। उन्होंने कहा- पुलिस कमिश्नर से बात कराओ। पूरी खबर पढ़ें 11- कुचला हुआ हाथ लेकर सड़क पर तड़पता रहा टीचर, कोई उठाने तक नहीं आया कन्नौज में एक सरकारी टीचर अपना कुचला हुआ हाथ लेकर सड़क पर तड़पते रहे। वह कराह-कराह कर कहते रहे कि बहुत दर्द हो रहा है। कोई तो मुझे अस्पताल ले चलो। मगर वहां मौजूद राहगीर टीचर की मदद के बजाय उनका वीडियो बनाने में लगे रहे। टीचर घटना के वक्त अपने घर से स्कूल जा रहे थे। डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। डंपर का पहिया उनके हाथ के ऊपर से निकल गया। पूरी खबर पढ़ें 12- फिल्म शो से पहले टॉकीज में भीषण आग, उन्नाव में थियेटर जलकर खाक उन्नाव की सरस्वती टॉकीज में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि टॉकीज की स्क्रीन, कुर्सियां और पर्दे जल गए। पूरा थियेटर जलकर खाक हो गया। हादसा फिल्म का 12 बजे का शो शुरू होने से 2 घंटे पहले हुआ। कपड़े और फोम जैसी चीजों की वजह से आग बहुत तेजी से फैली। गनीमत थी कि घटना के दौरान थियेटर खाली था। दर्शक और स्टाफ नहीं पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें 13- लखनऊ में ट्रक ने रौंदा, पैर कटकर अलग, उठने की कोशिश की तो गिर पड़ा लखनऊ में ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में वह करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। उसकी जान तो बच गई, लेकिन एक पैर आधा कटकर अलग हो गया। टक्कर के बाद बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और घिसटती चली गई। उसमें आग लग गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पैर कटने के बाद घायल ने उठने की कोशिश की, लेकिन गिर पड़ा। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है… 14- युवक ने कंधे पर बाइक उठाकर पार की रेलवे क्रॉसिंग, झांसी में लोग बनाने लगे VIDEO झांसी में सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक में एक युवक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग पर अपनी बाइक कंधे पर उठा ली। इसके बाद वह ट्रेन के निकले के कुछ सेकेंड पहले पटरी पार करते हुए दूसरी तरफ चल पड़ा। इस बाहुबल के प्रदर्शन का उसने अपने साथी से वीडियो भी बनवाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब आरपीएफ युवक की तलाश कर रही है। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम… 15- पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होगी 1 अक्टूबर को मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर समेत 13 जिलों गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि पूर्वी यूपी के गोरखपुर, बलिया, समेत 18 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xGEICY6
Leave a Reply