यूपी के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट:आज मानसून की विदाई होगी, संभल-अलीगढ़ में हुई बारिश

यूपी में मानसून विदाई की ओर है। आज यूपी के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट है। अगले पांच दिनों के लिए माैसम विभाग की ओर से प्रदेश में कहीं भी बारिश की चेतावनी नहीं है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा- बीते दिनों बंगाल की खाड़ी में उठी हलचल और अरब सागर में चक्रवाती तूफान की सक्रियता से प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधियां बढ़ी थीं। वहीं अब प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह शाम की हवा में ठंड घुलने लगी है। सप्ताह के आखिर तक गुलाबी माैसम की दस्तक होगी। उन्होंने कहा प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। रातें पहले के मुकाबले थोड़ी ठंडी होंगी। वहीं बुधवार को संभल और अलीगढ़ में झमाझम बारिश हुई। तेज हवा भी चली। इससे मौसम ठंडा हो गया। अगलीढ़ में बरसात से बन्नादेवी में करणी सेना के नेता ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह के आवास की दीवार भरभरा कर गिर गई। संभल में सबसे ज्यादा 120 मिमी और मुजफ्फरनगर में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 24 घंटे में प्रदेश में 277% ज्यादा बारिश हुई
यूपी में पिछले 24 घंटे में औसत से 277% ज्यादा 6.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने सिर्फ 1.8 मिमी बारिश का अनुमान जताया था। एक से 7 अक्टूबर तक की बात करें तो प्रदेश में औसत से 172% ज्यादा 37 मिमी बारिश हुई। जबकि, औसत अनुमान 13.6 मिमी का था। बारिश की वजह से मौसम में आई ठंडक को सर्दियों की शुरुआती आहट के रूप में देखा जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jdf2OFt