यूपी के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट:पूर्वांचल में 2 अक्टूबर तक मानसून रहेगा एक्टिव, अब तक 5% कम हुई बरसात
यूपी के 16 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना कम है। जबकि पूर्वी और मध्य यूपी में बदरा बरसने की उम्मीद है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घण्टे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 4.9 मिमी के सापेक्ष 1.1 मिमी रिकॉर्ड की गयी जो सामान्य से 78 प्रतिशत कम है। वहीं, 1 जून से 25 सितम्बर तक अनुमानित बारिश 735 मिमी के सापेक्ष 696.8 मिमी रिकॉर्ड की गयी जो सामान्य से 5 प्रतिशत कम है। पूर्वांचल में 2 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो मानसून की वापसी शुरू हो गई है। लेकिन, पश्चिम बंगाल की खाडी में बने वेदर सिस्टम के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज होंगी. आने वाले 3-4 दिन तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी संभाग में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। में येलो अलर्ट जारी है। इन जिलों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है। वहीं, 26 से 2 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं। कल से शुरू हो रहा हथिया नक्षत्र
ज्योतिष से जुड़े विद्वानों का मानना है कि हथिया नक्षत्र में भारी बारिश की संभावना है। जो 27 सितंबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। पंचांग के अनुसार,27 सितंबर को सुबह 10 बजकर 36 मिनट से हस्त यानी हथिया नक्षत्र शुरू हो रहा है। जो 11 अक्टूबर को 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडितसंजय उपाध्याय ने बताया कि हथिया नक्षत्र में बदरा जमकर बरसतें हैं। बिजली के गड़गड़ाहट की आवाज भी खूब सुनाई देती है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QgDrWZa
Leave a Reply