यूपी के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट:प्रदेश में अब तक 4% कम हुई बरसात, 25 सितंबर से फिर एक्टिव होगा मानसून
यूपी में नदियां अभी भी उफान पर हैं। अभी 8 जिलों में बाढ़ है, इनमें बलिया, फर्रुखाबाद, गोंडा, गोरखपुर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मथुरा और उन्नाव शामिल हैं। इस सीजन में बाढ़ और बारिश से 1412 मकान ढह चुके हैं। बुधवार को 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के कुछ जिलों में 1-2 दिन हल्की बारिश और बादल दिखेंगे। मानसून 25 सितंबर से फिर एक्टिव होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर से प्रदेश के दक्षिणी और मध्यवर्ती हिस्से में 25 से 28 सितंबर के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं। 4% कम हुई बारिश प्रदेश में अब तक 695.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत अनुमान 726.1 मिमी से 4% कम है। मौसम विभाग का कहना है कि अब अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान नहीं दिख रहा है। हालांकि, पूर्वांचल के कुछ जिलों में 1-2 दिन हल्की बारिश और बादल रहेंगे। फिर मानसून 25 सितंबर से एक्टिव होगा। आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply