यूपी की बड़ी खबरें:सहारनपुर में कारी इसहाक गोरा बोले- नफरत न फैलाएं धर्मगुरु, देशभक्ति दिल में होनी चाहिए
धर्मगुरु की जिम्मेदारी होती है कि वे धर्म की बात करें, न कि राजनीति की। इस तरह के बयान चर्चा में रहने की कोशिश हैं, जो गलत हैं। देशभक्ति दिखाने की नहीं, दिल में होने की चीज है।
यह कहना है देवबंद के उलेमा और जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा का। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंदिर-मस्जिदों में राष्ट्रगान होना चाहिए वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 4 सितंबर को दिल्ली प्रवास के दौरान छतरपुर में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, मंदिरों, मस्जिदों और गिरजाघरों में सप्ताह में कम से कम एक दिन राष्ट्रगान जरूर होना चाहिए। जो धर्मस्थल मना करें, उनसे साफ हो जाएगा कि कौन राष्ट्रप्रेमी है और कौन राष्ट्रद्रोही। पढ़िए पूरी खबर
आगरा के धर्मांतरण गैंग के सदस्यों का आतंकियों से कनेक्शन, एनआईए, एटीएस और आईबी अलर्ट आगरा में सगी बहनों के जबरन धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। अब इस गैंग के तार सीधे आतंकियों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि झारखंड में हाल ही में पकड़े गए चार आतंकियों से धर्मांतरण गैंग के मुख्य आरोपियों का कनेक्शन रहा है। यह खुलासा उन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हुआ है, जो पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से जब्त किए थे।
धर्मांतरण गैंग के मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान (निवासी मुस्तफाबाद, दिल्ली) और गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा के कब्जे से बरामद मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक जांच में कई ऐसे नंबर, चैट्स और लोकेशन डेटा सामने आए हैं, जिनका संबंध झारखंड में गिरफ्तार चार आतंकियों से जुड़ा है। खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एनआईए, एटीएस और आईबी इस पूरे नेटवर्क को लेकर अलग से जांच शुरू कर चुकी हैं। पूरी खबर पढ़िए
वाराणसी में लापरवाही पर दो सेनेटरी सुपरवाइजर निलंबित, नगर आयुक्त ने दिखाया सख्त रुख वाराणसी नगर निगम की सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने दो सेनेटरी सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश शामिल हैं, जो क्रमशः दशाश्वमेध जोन के जंगमबाड़ी एवं रामापुरा तथा दुर्गाकुण्ड क्षेत्र में तैनात थे।
यह कार्रवाई 9 सितम्बर को नगर आयुक्त द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद की गई, जिसमें जंगम बाड़ी और रामापुरा क्षेत्रों में गंदगी पाई गई और समय से कूड़ा उठान नहीं कराया गया था। पूर्व में चेतावनी देने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे नाराज़ होकर नगर आयुक्त ने कड़ा कदम उठाया। पूरी खबर पढ़िए
मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर से मांगी पांच लाख की रंगदारी, पिस्टल तानकर कोरे कागज पर कराए साइन मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर से वहीं के रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर ने पांच लाख रुपए की रंगदारी मांग ली।आरोप है कि बदमाश ने पिस्टल तानकर पीड़ित से जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा लिया।
मोमीननगर निवासी मेहराजुद्दीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीते 5-6 साल से प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा है। करीब छह माह पूर्व हिस्ट्रीशीटर उसके घर आया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पूरी खबर पढ़िए ॉ
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply