यूपी की बड़ी खबरें:मुरादाबाद में बाग में युवक की लाश मिली; सिर से सटाकर गोली मारी गई, पास में तमंचा पड़ा था
मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में एक युवक की लाश बाग में पड़ी मिली है। लाश के पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। छानबीन करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। कुंदरकी कस्बे के मोहल्ला कायस्थान निवासी अजीम कस्बे में ही सैलून चलाता था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे कस्बे के पास आम के बाग में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि युवक के सिर में गोली लगी थी। पढ़िए पूरी खबर शामली में पुलिस मुठभेड़; एक बदमाश को लगी गोली और गिरफ्तार, दो फरार; तमंचा और बाइक बरामद शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना गांव केरटू के पास की है। पुलिस को सटीक सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। आरोपी हत्या का प्रयास और अन्य आपराधिक घटनाओं में शामिल था। पकड़े गए आरोपी से एक देसी तमंचा, एक बाइक और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी का आपराधिक इतिहास है और उस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। इस मुठभेड़ में महिला कॉन्स्टेबल डोली ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पढ़िए पूरी खबर आगरा में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; पुलिस बोली- ट्रेन से कटकर मौत हुई, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस आगरा के थाना जगदीशपुरा के अवधपुरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आठ नंबर रेलवे फाटक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह-सुबह राहगीरों ने जब रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर साइड में रख दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था, जिससे लगता है कि वह ट्रेन की चपेट में आ गया था। पढ़िए पूरी खबर
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply