यूपी की बड़ी खबरें:ग्रेटर नोएडा में एक कंपनी में आग लगी, लाखों का सामान जला; 5 घंटे बाद काबू पाया

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरी कंपनी इसकी चपेट में आ गई। लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात करीब 2 बजे उद्योग विहार स्थित कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआती जानकारी के बाद दमकल की कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग तब तक काफी फैल चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर… फिरोजाबाद में युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या:पिता ने बहू के खिलाफ दी तहरीर, घरेलू कलह के चलते था परेशान फिरोजाबाद में घरेलू कलह के बाद सोमवार रात एक युवक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 1 बजे की है। परिजनों ने युवक को देखा और फंदा काटकर नीचे उतारा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका सामने आई है। घटना का शिकार 28 वर्षीय हिमांशु गांव मलिकपुर का रहने वाला था। हिमांशु की शादी 2021 में आगरा के थाना मनसुखपुरा के निवासी आरती से हुई थी। दंपति का एक बेटा भी है। हिमांशु दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था। पढ़ें पूरी खबर… मेरठ में परिवार का तोता ‘किट्टू’ लापता:52 सदस्य परेशान, खोजने वाले को मिलेगा 5 हजार का इनाम मेरठ के शाहपीर गेट क्षेत्र में अरशद का परिवार पिछले दस दिनों से परेशान है। उनका तीन साल पुराना पालतू तोता ‘किट्टू’ अचानक लापता हो गया है। अरशद के अनुसार, 27 सितंबर को ‘किट्टू’ उनके साथ खेल रहा था, तभी वह उड़ गया और वापस नहीं लौटा। परिवार के सदस्य, विशेषकर बच्चे, तोते के लापता होने से काफी चिंतित हैं। अरशद ने बताया कि तीन साल पहले यह तोता उनके आंगन में आया था, तब वह उड़ना नहीं जानता था। परिवार ने उसे पाला और वह उनका अभिन्न सदस्य बन गया। किट्टू’ परिवार के साथ डाइनिंग टेबल पर खाना खाता था और उसे कभी पिंजरे में बंद नहीं किया गया। पढ़ें पूरी खबर…. युवक के सिर मुंडवाने पर दो आरोपियों के खिलाफ FIR:बुलंदशहर में छात्रा की सुरक्षा को लेकर भिड़े युवक, ग्रामीणों ने कर दिया सिर मुंडवा बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में युवक का सिर मुंडवाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मुकदमा यूसुफ के भाई एहसान की तहरीर पर गांव जालखेड़ा निवासी जीतपाल पुत्र बीरपाल और रोविन के खिलाफ दर्ज किया गया। दरज एफआईआर के अनुसार, सोमवार सुबह लगभग 9 बजे यूसुफ अपने गांव दूदूपुर से जालखेड़ा होते हुए बहलीमपुरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जीतपाल और रोविन ने लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में उसके साथ मारपीट की। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dqkeUFn