यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा प्रदर्शक शामिल:25 से 29 सितंबर तक कार्यक्रम होगा, पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। इस बार के ट्रेड शो में रूस कंट्री पार्टनर है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई देशों के राजनयिक भी शिरकत करेंगे। ट्रेड शो में दो लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी विभागों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए गलगोटिया अंडरपास से नासा पार्किंग तक की सड़क का चौड़ीकरण किया गया है। नासा गोलचक्कर की सड़क को चार लेन का बनाया गया है। नासा पार्किंग में 8000 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए एक्सपो मार्ट के आसपास 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एक कंट्रोल रूम से इन कैमरों की निगरानी की जाएगी। पार्किंग और वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी। चिन्हित किए गए 15 डार्क स्पॉट पर लाइटें लगाई जा रही हैं। आगंतुकों की सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर