यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए तैयार डायवर्जन प्लान:25 से 29 तक रहेगा लागू, हेल्पलाइन नंबर जारी, मेट्रो से सफर करने की अपील

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान 25 से 29 सितंबर तक आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेंस और फायर के लिए आप्शनल रास्ते तय किए गए है। साथ ही यातायात पुलिस की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है। साथ ही अपील की गई है ज्यादा से ज्यादा सफर के लिए मेट्रो का प्रयोग किया जाए। आकस्मिक स्थिति में इन रास्तों से जाएगी एम्बुलेंस पांच दिन तक मॉल वाहक की एंट्री बंद
24 से 29 सितंबर तक रोजाना सुबह सात से रात 11 बजे भारी मालवाहक वाहन (HGV),मध्यम मालवाहक वाहन (MGV) और हल्के मालवाहक वाहन (LGV) का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाता है। आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जियां, फल आदि एवं चिकित्सीय वाहन नो एंट्री निर्देशों के अनुसार मुक्त रहेंगे। एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में पहुंचने के रास्ते भारी/मध्यम/हल्के माल वाहक वाहनों के आवाजाही ऑप्शनल रास्ते

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर