यूके में पोलो चैंपियन बने मंत्री के बेटे का स्वागत:घाटमपुर में युवाओं को दिया पढ़ाई और खेल का संदेश

यूनाइटेड किंगडम की यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक में पोलो चैंपियनशिप जीतने वाले अनुभव सचान का घाटमपुर में भव्य स्वागत किया गया। अनुभव उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के पुत्र हैं। वे वारविक यूनिवर्सिटी में इकोनॉमी, फिलॉस्फी और पॉलिटिक्स का अध्ययन कर रहे हैं। अनुभव अपनी माता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा सचान और दादी ज्ञानशीला के साथ क्षेत्र पहुंचे। सबसे पहले पतारा में उनका स्वागत किया गया। फिर घाटमपुर नगर पालिका कार्यालय में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जहानाबाद रोड स्थित बाल उद्यान गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अनुभव ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने पढ़ाई और खेल दोनों में लगन के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद सजेती, बरीपाल, नौरंगा और उनके पैतृक गांव मुरलीपुर में भी उनका स्वागत किया गया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर