युवा स्वरोजगार के लिए अस्वीकृत आवेदनों की होगी जांच:अपर जिलाधिकारी ने बैंक मैनेजरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अस्वीकृत आवेदनों की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बिना ठोस कारण आवेदन निरस्त करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों पर कारण बताओ नोटिस जारी करने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का भौतिक लक्ष्य 123 और वित्तीय लक्ष्य 238 लाख रुपये है। इसके सापेक्ष अब तक 85 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं, जिनमें से 33 स्वीकृत हुए और 30 पर ऋण वितरण किया गया है। उद्यमियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की घोसी शाखा द्वारा बिना कारण आवेदन निरस्त करने का मुद्दा उठाया था। उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने जानकारी दी कि निवेश प्रस्तावों में से 38 प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं। इनमें से 29 प्रस्तावों में वाणिज्यिक उत्पादन (कमर्शियल प्रोडक्शन) शुरू हो चुका है, जबकि अगले महीने एक और प्रस्ताव में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। अपर जिलाधिकारी ने शेष 9 प्रस्तावों में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू न होने के कारणों पर चर्चा की और संबंधित समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उद्यमियों से भी उत्पादन कार्य शुरू करने में किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जनपद को कुल 1850 का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष विभिन्न बैंकों में 2424 आवेदन भेजे गए हैं। इनमें से 904 आवेदन स्वीकृत हुए हैं और 874 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्रवाई की जा चुकी है। बैठक में एनएच-29 पर बधुआ गोदाम औद्योगिक क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिम की ओर साइफन न बनने के कारण जल जमाव की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की गई। अपर जिलाधिकारी ने एनएचएआई के जनपद प्रतिनिधि को संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और साइफन निर्माण प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XIQuil2