युवाओं को तकनीक से जोड़ रही डबल इंजन सरकार: नंदी:नंदी ने शनिवार को ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में मुफ्त टैबलेट वितरित किए।

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट वितरित किए। यह वितरण प्रदेश सरकार की योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण (डिजीशक्ति) योजना के तहत किया गया। इस मौके पर नंदी ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार युवाओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 60 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया जा चुका है। इससे छात्रों को न केवल शिक्षा में मदद मिलेगी, बल्कि वे तकनीकी रूप से भी मजबूत बनेंगे। नंदी ने ईश्वर शरण महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान 1970 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में नागरिक बोध जगाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी ज्ञान और डिजिटल सेवाओं की जानकारी कार्यकुशलता के लिए बेहद जरूरी हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी छात्र की आर्थिक स्थिति उसकी पढ़ाई में बाधा न बने। हर विद्यार्थी को योग्यता और परिश्रम के आधार पर आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें, यह डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता है। स्मार्टफोन और टैबलेट छात्रों के अध्ययन को सुगम और प्रभावी बनाएंगे और उनकी शोध क्षमता एवं नवाचार में भी सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। साथ ही कई गणमान्यजन भी मौजूद रहे जिनमें कृष्ण मोहन, आनन्द शंकर सिंह, मनोज कुमार दुबे, गायत्री सिंह, मान सिंह, धीरज, गौरव राय, बाबू लाल भंवरा, नीरज दीक्षित, अनिल केसरवानी झल्लर और उपेंद्र सिंह शामिल रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर