युवक पर अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज:महिला को भोजपुरी गाने गाकर करता था परेशान

महोबा के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को अश्लील भोजपुरी गाने गाकर और भद्दे इशारे करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई शुरू की गई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले देशराज प्रजापति के मकान में पिपरामाफ गांव का निवासी फूलचन्द्र रहता है। वह आए दिन उनके साथ अश्लील हरकतें करता है। महिला का आरोप है कि आरोपी अक्सर उनके घर के सामने खड़े होकर भोजपुरी के अश्लील गाने गाता है और गंदे इशारे करता है, जिससे वह और उनका परिवार काफी परेशान है। महिला ने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि आरोपी उनके घर के सामने आया और भोजपुरी के अश्लील गाने बजाकर अभद्र हरकतें करने लगा। महिला के विरोध करने के बावजूद युवक नहीं माना। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका है, जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक फूलचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली प्रभारी मनीष पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस घटना से इलाके की महिलाओं में आक्रोश और असुरक्षा की भावना देखी गई है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GbT3Y8x