युवक ने महिला की चाकू से गोदकर की हत्या:आरोपी ने खुद का गला रेता, हालत गंभीर; पुलिस फोर्स तैनात

बलरामपुर में मंगलवार रात लगभग 9 बजे युवक ने महिला की पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया। इसके बाद युवक शफीक ने खुद का भी गला रेत लिया। जिससे गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। परिजन और स्थानीय लोग दोनों को आनन-फानन में जिला मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान नरगिस की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल शफीक का इलाज चल रहा है। मामला नगर के पूरैनिया तालाब मोहल्ले का है। घटना की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं, एएसपी विशाल पांडेय और सीओ ज्योति श्री अस्पताल में मौजूद रहकर हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। लेकिन विवाद का कारण अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए अस्पताल परिसर में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ga4tO0k