युवक ने फुफेरी बहन पर शादी का बनाया दबाव:जान से मारने की दे रहा धमकी, आरोपी FIR दर्ज
मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र में एक सिरफिरा आशिक युवक अपनी फुफेरी बहन पर शादी का दबाव बना रहा है। युवक ने शादी से इनकार करने पर युवती और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि यदि शादी नहीं हुई तो वह खुद भी आत्महत्या कर लेगा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़िता के परिवार ने बताया कि आरोपी हरिओम पुत्र रामनरेश, साढूपुर, थाना मक्खनपुर, फिरोजाबाद का निवासी है। वह लगातार युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा है। परिवार का कहना है कि आरोपी उनकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना भी कर सकता है। इन धमकियों के कारण युवती और उसका परिवार दहशत में है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भेजी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oCUBqF2
Leave a Reply