युवक ने की आत्महत्या:मिर्जापुर में घर में फंदे से लटका मिला शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के कौड़िया कला गांव में शनिवार रात एक 35 वर्षीय युवक ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान गुलजार अहमद (35) पुत्र स्वर्गीय रहमुद्दीन के रूप में हुई है। वह अपने पिता की दूसरी पत्नी का इकलौता पुत्र था। पड़ोसियों के अनुसार, गुलजार शौकीन मिजाज का था और उसका रहन-सहन उसकी आय से अधिक था। उसने अपने पिता से मिली कृषि भूमि भी बेच दी थी। गुलजार के पास एक मारुति कार थी जिसे वह किराए पर चलाता था। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उसकी एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान भी थी, जिसे वह घर पर रहने पर कभी-कभी खोलता था। इसी से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने भाइयों से अलग रहता था और कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात खाने के बाद गुलजार अपने अलग कमरे में चला गया था, जबकि उसकी पत्नी और दो बेटियां दूसरे कमरे में सो रही थीं। देर रात जब पत्नी उठी और गुलजार के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो उसने देखा कि गुलजार छत की कुंडी से ओढ़नी के सहारे लटका हुआ था। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी और उसकी सात वर्षीय व पांच वर्षीय बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qjfKPuL