युवक की सड़क हादसे में मौत:कौशांबी के पिपरी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पहचान नहीं
पिपरी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मनौरी विद्युत उपकेंद्र के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। हादसा रात करीब आठ बजे हुआ, जब लगभग 30 वर्षीय युवक पैदल जा रहा था। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को चायल सीएचसी ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी पहचान के प्रयास किए, लेकिन अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चायल चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पहचान के प्रयास जारी हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jRmC93Y
Leave a Reply