युवक का शव 52 घंटे बाद नहर में मिला:कर्ज से परेशान होकर लगाई थी छलांग, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो
एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय साहिल कश्यप का शव नहर में 52 घंटे बाद तैरता हुआ मिला है। साहिल ने कथित तौर पर लाखों रुपये के कर्ज से परेशान होकर सोमवार शाम को नहर में छलांग लगाई थी। उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसे दोस्तों के साथ साझा किया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे आर्थरा पुल के पास नहर किनारे ग्रामीणों ने शव तैरता देखा। सूचना मिलने पर पिलुआ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। साहिल का शव मिलने के बाद परिवार में शोक का माहौल है। साहिल कश्यप (पुत्र जगदीश कश्यप) मालगोदाम रोड का निवासी था। वह एक आई-टेल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां काम करता था। जानकारी के अनुसार, साहिल पर लाखों रुपये का कर्ज था, जिससे वह काफी परेशान था। इसी कर्ज से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। सोमवार शाम करीब 4 बजे, साहिल ने सुन्ना नहर के पुल पर खड़े होकर एक वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने अपने दोस्त सोनू से माफी मांगते हुए कहा था, “सोनू भैया, मैं तुमसे सॉरी कहना चाह रहा हूं। मैं पंद्रह-बीस लाख रुपये का इंतजाम नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता हुआ क्या है। मेरे परिवार वालों का ध्यान रखना।” यह कहकर उसने वीडियो दोस्तों को भेजा और फिर नहर में छलांग लगा दी। युवक को नहर में कूदते देख आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गहरे पानी में गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की थी, लेकिन उसे तलाशा नहीं जा सका था। पुलिस तब से लगातार युवक की तलाश कर रही थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xvHl3rg
Leave a Reply