युवकों ने किया चलती कार में छात्रा से गैंगरेप:जान से मारने की दी धमकी, हाईवे पर छोड़कर फरार; FIR दर्ज

ललितपुर में चलती कार में दो युवकों ने एक छात्रा से गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने छात्रा को चाकू दिखाकर धमकाया। इसके बाद हाईवे किनारे छोड़कर फरार हो गए। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर सोमवार को थाना जखौरा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। युवक को स्कूल में इंटरव्यू के दौरान से जानती थी पीड़िता के अनुसार, 4 अक्टूबर को दोपहर करीब दो बजे वह कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अपने गांव से कस्बा बांसी में छात्रवृत्ति का फॉर्म ऑनलाइन कराने गई थी। लौटते समय जब वह एनएच-44 स्थित खरखरी चेकडैम के पास पहुंची, तभी उसकी पहचान का युवक नितिन ठाकुर कार से वहां आया। छात्रा ने बताया कि वह नितिन को स्कूल में इंटरव्यू के दौरान से जानती थी।इसलिए उस पर भरोसा कर उसकी कार में बैठ गई। छात्रा को चाकू दिखाकर दी धमकी कार में नितिन का एक दोस्त भी मौजूद था। आरोप है कि रास्ते में दोनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने कार मोड़कर बबीना से लौटते हुए शाम करीब सात बजे सोरई रोड स्थित शंकर मंदिर के पास उसे उतार दिया। छात्रा ने बताया कि जाते-जाते दोनों ने चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे। थानाध्यक्ष जखौरा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uHUYCmW