मौसम बदलने से जौनपुर जिला अस्पताल में बढ़े मरीज:एक दिन में 1143 मरीज पहुंचे, 30-40% लोग बुखार-खांसी से पीड़ित
जौनपुर जिला अस्पताल में मौसम परिवर्तन का असर दिखने लगा है। शनिवार को ओपीडी में 1143 मरीज पहुंचे। यह आंकड़ा पिछले सप्ताह के 1000-1100 मरीजों की तुलना में अधिक है। फिजिशियन डॉ. प्रभात ने बताया कि दिन में तेज धूप और रात में नमी के कारण लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। हर 100 मरीजों में से 30-40 मरीज बुखार, खांसी, सर्दी और सांस की समस्या से परेशान हैं। अस्पताल में रोजाना 300-400 मरीज श्वसन संबंधी बीमारियों से आ रहे हैं। इसके अलावा 100-150 मरीज त्वचा रोग से पीड़ित हैं। सांस के 56 मरीज और 260 मरीज अन्य पुराने रोगों का इलाज करवा रहे हैं। डॉक्टरों ने मरीजों को मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बाहर का तला-भुना खाना न खाने और स्वच्छ पानी पीने की हिदायत दी है। इस मौसम में यह चीजें बीमारियों को बढ़ा सकती हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply