मौलाना रजवी बोले-बरेली को संभल नहीं बनने देंगे:अखिलेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा- बाहरी लोग यहां आकर न करें हस्तक्षेप

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। मौलाना रजवी ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार की नमाज़ शहर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और लोग अमन के साथ अपने घरों को लौटे। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी जहां-जहां गई है, वहां उसने माहौल को अशांत करने का प्रयास किया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संदेश देते हुए कहा, “हम अखिलेश यादव को बताना चाहते हैं कि बरेली का मामला पूरी तरह स्थानीय है। बाहरी लोग यहां आकर हस्तक्षेप न करें, क्योंकि इससे हालात और बिगड़ सकते हैं।” मौलाना रज़वी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा,-हम किसी भी कीमत पर बरेली को सम्भल नहीं बनने देंगे। अगर समाजवादी पार्टी के लोग शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे और प्रशासन चुप रहा, तो हमारे कार्यकर्ता जवाब देना जानते हैं। उन्होंने प्रशासन और जनता से होशियार रहने की अपील की। रजवी ने कहा कि बरेली की पहचान गंगा-जमुनी तहज़ीब और भाईचारे से है, जिसे बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से बाहरी लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं से भी शहर की शांति बनाए रखने में सहयोग करने और बाहरी तत्वों के बहकावे में न आने की अपील की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MX0hSZY