मौलाना तुम्हारी पीढ़ियां दंगा कराना भूल जाएंगी:ये मेरा शासन है, बरेली में कर्फ्यू नहीं लगने देंगे; VIDEO में देखिए योगी का गुस्सा

यूपी के बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के अगले दिन सीएम योगी काफी आक्रामक दिखे। उनके निशाने पर मौलाना तौकीर रजा रहे। लखनऊ में योगी ने कहा- मौलाना भूल गया कि शासन किसका है? वो मानता था कि धमकी देंगे और जबरदस्ती जाम कर देंगे। हमने कहा कि जाम नहीं होगा। कर्फ्यू भी नहीं लगने देंगे। ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां दंगे करना भूल जाएंगी। श्रावस्ती में उन्होंने कहा- जब भी कोई हिंदुओं का त्योहार आता है, कुछ लोगों को गर्मी आने लगती है। उनकी गर्मी शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है। वो लोग आई लव मोहम्मद कहकर शारदीय नवरात्र में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। मां चंडी आप लोगों को माफ नहीं करेंगी। आप लोग अपने घरों में आस्था करिए। ये सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। VIDEO में देखिए सीएम योगी का गुस्सा…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Slvfs4B