मोहित बेनीवाल बोले-पीडीए परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी:बागपत में कहा-अखिलेश की पार्टी परिवार तक सीमित, कांग्रेस हारने पर ईवीएम पर सवाल उठाती है

बागपत पहुंचे भाजपा नेता मोहित बेनीवाल ने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए पीडीए को परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी करार दिया। बेनीवाल ने कहा कि अखिलेश की पीडीए केवल परिवार तक सीमित है और उन्होंने अपनी सरकार में कभी पीडीए के हित में काम नहीं किया। कांग्रेस पर हमला करते हुए बेनीवाल ने कहा कि जब चुनाव आयोग रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी वोट काटता है, तो राहुल गांधी को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार पर ईवीएम पर सवाल उठाती है। लेकिन जब कहीं उनकी सरकार बनती है, तो ईवीएम से कोई दिक्कत नहीं होती। बेनीवाल ने चुनाव आयोग का बचाव करते हुए कहा कि डबल वोट काटना लोकतंत्र की मजबूती है। उन्होंने भाजपा की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी जाति नहीं, विकास देखकर योजनाएं लागू करती है। आवास योजना हो या मुफ्त राशन, इन योजनाओं का लाभ सभी धर्मों को मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा केवल राष्ट्रवाद और विकास की राजनीति करती है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर