मोहम्मदाबाद सीएचसी के डॉक्टर ने दिया इस्तीफा:सीएमओ पर लगाया दुर्व्यवहार और गालीगलौज का आरोप, कहा- सामाजिक प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस
फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर सनी मिश्रा ने जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। डॉक्टर मिश्रा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर मिश्रा ने फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना त्यागपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार और गालीगलौज करते हैं। इस व्यवहार से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंची है। मामले की जड़ में मोहम्मदाबाद सीएचसी में आयोजित नारी शक्ति कार्यक्रम था। इस दौरान सीएमओ द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसी को लेकर सीएचसी में तैनात चिकित्सक के साथ उनका विवाद हुआ। डॉक्टर मिश्रा के इस्तीफे से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। वहीं मामले में उच्चाधिकारी जांच करा रहे हैं
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply