मोबाइल शॉप में युवक की पिटाई, VIDEO:गोंडा में तीन आरोपियों पर FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा में नवाबगंज के एसएमआई मार्केट स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। नगर के पड़ाव मोहल्ला निवासी फैसल पुत्र नकछेद ने बताया कि वह अपने मोबाइल की मरम्मत कराने दुकान गए थे। इसी दौरान पटपरगंज रोड निवासी अनुराग तिवारी पुत्र उद्धव तिवारी, अशोकपुर निवासी जिगर सर्राफ पुत्र अज्ञात और गोकुला निवासी सदन सिंह पुत्र अज्ञात वहां पहुंचे। किसी बात को लेकर तीनों ने फैसल के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब फैसल ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। इस दौरान आरोपियों ने फैसल को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ तरबगंज यूपी सिंह और थानाध्यक्ष अभय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है ताकि घटना के सभी पहलुओं की पुष्टि की जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/em5iTuS