मॉल में धर्म परिवर्तन और छेड़खानी का मामला:6 माह पहले सीओ ने दी क्लीन चिट, एएसपी की जांच के बाद दर्ज हुआ केस

देवरिया के राघवनगर मोहल्ला स्थित इजी मॉल में धर्म परिवर्तन और छेड़खानी का मामला सामने आया है। मदनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने मॉल संचालक उस्मान गनी, उनकी पत्नी और साले गौहर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि वह इजी मार्ट में काम करती थी। वहां उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया। मना करने पर उसका अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। इससे परेशान होकर उसने 2023 में नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद भी मॉल के कर्मचारी और मालिक के लोग उसके घर तक पहुंचकर धमकी देते रहे। पीड़िता ने सदर कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर 16 मार्च 2025 को उसने पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर को प्रार्थना पत्र दिया। तत्कालीन एसपी ने जांच का जिम्मा सीओ सिटी संजय रेड्डी को सौंपा। सीओ ने दोनों पक्षों के बयान लेने के बाद आरोपी पक्ष को क्लीन चिट दे दी। अब एएसपी की जांच में मामले की सच्चाई सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटनाक्रम ने पुलिस की निष्पक्षता और जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर