मैनपुरी में सिंचाई विभाग के बाबू दफ्तर में सोते मिले:ड्यूटी के दौरान लापरवाही, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मैनपुरी में सिंचाई विभाग का दफ्तर एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। विभाग के बाबू प्रदीप और कुछ अन्य कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कुर्सियों पर सोते हुए कैमरे में कैद हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना मैनपुरी स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय की है। वायरल वीडियो में बाबू प्रदीप स्पष्ट रूप से अपने सहकर्मियों के साथ कार्यालय समय में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो में बाबू प्रदीप दो कुर्सियों को मिलाकर बिस्तर बनाकर आराम करते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मीडिया टीम सिंचाई विभाग के दफ्तर पहुंची, जिसके बाद बाबू अपनी सीट पर बैठ गए। सोने का कारण पूछे जाने पर बाबू ने पहले स्वास्थ्य खराब होने का बहाना बनाया। जब उनसे पूछा गया कि तबीयत खराब होने पर छुट्टी क्यों नहीं ली, तो उन्होंने दफ्तर में काम अधिक होने का जवाब दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंचाई विभाग में कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही कोई नई बात नहीं है। अक्सर कर्मचारी कामकाज के बजाय दफ्तर में समय बिताते और आराम करते देखे जाते हैं, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातार प्रश्नचिह्न लगते रहे हैं। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद जिलाधिकारी ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। एक जांच टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h8juvPe