मैनपुरी में सास-ससुर ने बहू को लाठी-डंडों से पीटा, VIDEO:बेटे ने बनाया वीडियो, जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, तहरीर के आधार पर जांच शुरू

मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक बहू के साथ सास-ससुर द्वारा की गई मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता रवीना की शादी मार्च 2012 में मनोज कुमार से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही सास मिथलेश और ससुर चरत सिंह ने उन्हें अलग कर दिया। 17 सितंबर को सुबह के समय ससुर चरत सिंह और सास मिथलेश ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज की। जब रवीना ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने उसे लात-घूंसों और लाठी-डंडों से पीट दिया। इस दौरान पीड़िता के बच्चे ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता का पति ड्राइवरी का काम करता है। परिवार में तीन भाई और तीन बहनें हैं, जिन सभी की शादी हो चुकी है। मामले की जड़ में 40 बीघा जमीन का विवाद है। पीड़िता का आरोप है कि ससुर उन्हें जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते और धमकी देते हैं कि सारी जमीन छोटे पुत्रों के नाम कर देंगे। रवीना ने पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर