मैनपुरी में भट्टा संचालक की जमीन पर कब्जे का प्रयास:36 साल से भट्टा चल रहा परिवार को धमकियां, डीएम से सुरक्षा की गुहार
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा गांव में एक परिवार भूमाफिया से परेशान है। दीपक पांडेय ने जिला प्रशासन को पत्र देकर परिवार की सुरक्षा मांगी है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार की 0.806 हेक्टेयर भूमि पर 36 साल से भट्टा चल रहा है। दीपक ने बताया कि अब्दुल अहमद अब्बासी और उनके भाई उनकी मां उर्मिला देवी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस साजिश में भूमाफिया अनुपम दुबे का साला आशीष पांडेय भी शामिल है। आशीष पांडेय पर पहले से मारपीट, अपहरण, रंगदारी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। जमीन पर कब्जा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे पूरा परिवार दहशत में है। दीपक ने जिलाधिकारी से सुरक्षा और अवैध कब्जे को रोकने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो मामला हिंसक हो सकता है। जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply