मैनपुरी में बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर:हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर; दवा लेकर लौटते समय हुआ हादसा

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नूरमपुर भैंसरोली निवासी जयवीर पुत्र ईश्वरदयाल शनिवार रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवर ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल मैनपुरी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, जयवीर अपने घर से पैदल दवा लेने के लिए भैंसरोली जा रहे थे। भैंसरोली स्थित वाल्मीकि बस्ती की मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से आ रही एक अज्ञात बुलेरो कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि चालक को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वे क्षेत्र में तेज रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके पास दुर्घटना से संबंधित कोई सबूत या गवाह जानकारी हो तो तुरंत थाने में उपलब्ध कराएं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/D8qAfmG