मैनपुरी में बाइक सवार दंपति से दिनदहाड़े लूट:कुर्रा थाना क्षेत्र में तमंचे की नोक पर आभूषण, नकदी लूटी, पुलिस जांच में जुटी

जनपद मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। भवानीपुर सहन मार्ग पर रिश्तेदारी जा रहे एक बाइक सवार दंपति से तीन बदमाशों ने तमंचे की नोक पर सोने के आभूषण और नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, किशनी थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह अपनी पत्नी बिनीता के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक कुर्रा थाना क्षेत्र के भवानीपुर सहन मार्ग पर पहुंची, तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को तिरछा लगाकर रोक लिया। पति की छाती पर लगाया तमंचा पत्नी के लूट लिए आभूषण बदमाशों ने तमंचा नरेंद्र सिंह की छाती पर लगा दिया और बाइक की चाबी निकाल ली। उन्होंने दंपति को धमकाकर पत्नी के सोने के कुंडल, मंगलसूत्र, अंगूठी और नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में फैली दहशत लूट की सूचना मिलते ही सीओ करहल अजय सिंह चौहान और थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित नरेंद्र सिंह की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक बोले मुकदमा हुआ दर्ज जल्द होगा खुलासा मामले को लेकर कुर्रा प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7lEqXAG