मैनपुरी में इलाज में लापरवाही से मासूम की मौत:डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, परिजनों ने क्लीनिक पर किया हंगामा
मैनपुरी में दो वर्षीय मासूम रुद्र प्रताप सिंह की मौत के बाद परिजन गोमती क्लीनिक में हंगामा कर बैठे। परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक के बीएएमएस डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बच्चे को गलत इलाज और इंजेक्शन लगाया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अंततः उसकी मौत हो गई। मामला दन्नाहार थाना क्षेत्र का है। बिगड़ी हालत परिजनों के लिए बनी दहशत ग्राम कपूरपुर निवासी उपेंद्र प्रताप सिंह अपने पुत्र को बुखार के चलते आगरा रोड चौकी के पास स्थित गोमती क्लीनिक लेकर गए थे। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाया। जिसके कारण बच्चे के शरीर पर बड़े-बड़े फफोले उभर आए। डॉक्टर ने तब परिजनों को बताया कि बच्चे को खसरा हुआ है और जांच के लिए जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। सैफई और आगरा में इलाज असफल बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां खसरा न होने की पुष्टि हुई और गंभीर हालत पर उसे सैफई रेफर किया गया। सैफई में डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि बच्चे को गलत इंजेक्शन लगाने के कारण संक्रमण हुआ है और उसकी हालत गंभीर है। इसके बाद परिजन बच्चे को आगरा ले गए, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण इलाज संभव नहीं हो सका और बच्चे ने दम तोड़ दिया। क्लीनिक में हंगामा बच्चे की मौत के बाद परिजन शव लेकर क्लीनिक पहुंचे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। सूत्रों के अनुसार, कई क्लीनिक और अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं, जिन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे अवैध या अनट्रेंड डॉक्टर अक्सर मरीजों को गलत उपचार देकर जीवन संकट में डाल देते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EyVKpvX
Leave a Reply