मैगी नही बैराज पर नशेबाजी करने गया था सिपाही, VIDEO:नवाबगंज में दर्ज कराई थी FIR, नशे में धुत होकर गाली-गलौज करता दिखा

गंगा बैराज में मैगी खाने के दौरान मारपीट का आरोप लगाने वाले कोहना में तैनात सिपाही का नशेबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सिपाही सादी वर्दी में गंगा बैराज पर स्थित शराब ठेके की कैंटीन के बाहर सजी मेज में शराब की बोतल रख नशेबाजी करता नजर आ रहा है। नशे में धुत सिपाही गाली-गलौज भी कर रहा है। बता दें कि सिपाही ने 17 सितंबर को नवाबगंज थाने में हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोहना थाने में तैनात है सिपाही कोहना थाने में तैनात सिपाही दीपक कुमार डाक आदान–प्रदान करने का काम करता है। दीपक ने नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया था कि 14 सितंबर को वह कोहना थाने की बैराज पर बनी चौकी में वह चौकी इंचार्ज से किसी काम से मिलने गया था। चौकी इंचार्ज के न मिलने पर वह सामने बने मैगी प्वाइंट पर मैगी खाने चला गया। इस दौरान वह पहले से ही मौजूद कल्लूपुरवा गांव निवासी रामनिहालपुर निवासी रंजीत ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से सड़क पर गिराकर पीटा। इसके बाद शनिवार को सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नवाबगंज इंस्पेक्टर बोले- वीडियो की जानकारी नहीं वायरल वीडियो में सिपाही की ओर से कही गई बातें गलत साबित हो रही है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही मैगी खाने के बजाए शराब ठेके की कैंटीन पर नशेबाजी करते हुए दिख है, इसके साथ ही लोगों से गाली–गलौज कर रहा है। मामले की जांच कर रहे नवाबगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर